विदिशा –
प्रथम दिवस माधव उद्यान में लायंस क्लब विदिशा एवं ओशो प्रेमियों द्वारा सक्रिय ध्यान का आयोजन इतनी भीषण ठंड में भी संपन्न हुआ। लायंस क्लब अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि जैसा कि कल सभी न्यूजपेपर एवं मीडिया के द्वारा इस आयोजन की जानकारी नगर वासियों को दी गई थी। उसी क्रम में आज प्रथम दिवस लोगों ने जमकर बहुत ही हर्ष उल्लास के माहौल में पूरी तनमयता से सक्रिय ध्यान में भाग लिया। इसमें महिलाएं भी आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही थी और उन्होंने भी बहुत ही गंभीरता एवं बहुत ही उल्लास के साथ अपनी सहभागिता की। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। ओशो के इस प्यारे एवं जीवन को बदलने वाले सक्रिय ध्यान ने शहर के कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और उन्होंने इच्छा जताई कि इसे यहां पर आगे भी जारी रखा जाए। अभी यह ध्यान कल 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस के साथ ही 22 दिसंबर को भी जारी रहेगा। समय वही सुबह 7:00 से 8:30 तक रहेगा। फिर इसके आगे रहने की सूचना विचार विमर्श के पश्चात बाद में दी जाएगी। आयोजकों ने सभी से इस सक्रिय ध्यान योग शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
2,510 Less than a minute