A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*✍🏻✍🏻 राजस्थान मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी* 6-10 मंत्री हटाए जा सकते हैं , 12-16 नये आ सकते हैं , वसुंधरा राजे अनुगामियों को महत्वपूर्ण विभाग संभव

*✍🏻✍🏻 राजस्थान मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी* 6-10 मंत्री हटाए जा सकते हैं , 12-16 नये आ सकते हैं , वसुंधरा राजे अनुगामियों को महत्वपूर्ण विभाग संभव

प्रेस विज्ञाप्ति
प्रतिनिधि राजस्थान
*✍🏻✍🏻 राजस्थान मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी*
6-10 मंत्री हटाए जा सकते हैं ,
12-16 नये आ सकते हैं ,
वसुंधरा राजे अनुगामियों को महत्वपूर्ण विभाग संभव

खबर है कि
राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ की दिल्ली यात्रा से इसका आधार बना है
और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गुरुवार के दिन संसद में रहना तथा प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बाद ये संभावनाएं प्रबल हो गई है।
दो बातें हैं
पहली यह कि मंत्रिमंडल विस्तार कब हो
भाजपा में निर्णायक एक वर्ग का कहना है कि मकर संक्रांति बाद किया जाये, ताकि मल मास समाप्त हो
दूसरे वर्ग का कहना है कि नव वर्ष के अवसर पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाये।
बाकी इतना तय है कि जनवरी माह में यह फेरबदल होगा।
दूसरी बात है बदलाव का स्वरूप क्या हो। इस क्रम में जो इनपुट मिला है वह यह कि तेरह नामों पर तलवार लटकी हुई है, जिसमें
छह से दस मंत्रियों को हटाया जा सकता है
छह मंत्रियों को हटाया जाना तय सा है
और 6-7 पर इनपुट मांगा गया है
अगर दस मंत्री हटाए जाते हैं तो 16 नये नामों का प्रवेश संभव है
जो नये नाम प्रवेश पा रहे हैं
उनमें तीन-चार या अधिक बार विधायक रहे नेताओं के नाम अधिक हैं
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है
वहां जिस तरह रविन्द्र सिंह भाटी उभरे हैं उनके कंट्रास्ट में किसी नाम को दृष्टिगत रखा जा रहा है
पहले चर्चा उन नामों की जिनमें से सभी या 6-11 हटाये जा सकते हैं
किरोड़ी लाल मीणा
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
कन्हैया लाल
के के बिश्नोई
जवाहर सिंह बेढम
बाबू लाल
और मंजू बाघमार पर इनपुट मांगा गया है और इन्हें रखा जाये या नहीं
यह फैसला इनपुट पर निर्भर है
इनके अलावा
प्रेम चंद बैरवा, मदन दिलावर, सुरेश रावत, संजय शर्मा, विजय सिंह और गौतम दक के नाम ऐसे हैं जिन्हें हटाया जा सकता है।

अब बात यह कि लिया किस को जा सकता है
अगर बाबू लाल को हटाते हैं तो बहुत बार विधायक रहे अर्जुन जीनगर का नाम आगे बढ़ता है
मदन दिलावर की जगह अनीता भदेल के नाम पर डिस्कस हो रहा है
तो प्रेम चंद बैरवा की जगह जोगेश्वर गर्ग की चर्चा है
सुरेश रावत को रिप्लेस करने के लिए शंकर सिंह रावत पर डिस्कस चल रहा है
पूर्वी राजस्थान में जवाहर सिंह बेढम का इनपुट परफेक्ट नहीं आया तो जगत सिंह उनके स्थान पर आ सकते हैं
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के स्थान पर पुष्पेन्द्र सिंह बाली का नाम विचाराधीन है
गौतम दक के स्थान पर ताराचंद जैन उदयपुर के लिए बड़ी सिफारिश दिल्ली में पहुंची है
अलवर जिले में संजय शर्मा के स्थान पर जसवंत यादव को लाये जाने की संभावना है
दो बड़े नाम श्रीचंद कृपलानी और कालीचरण सर्राफ को कैबिनेट तथा महत्वपूर्ण विभाग मिलना तय है
अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व मंत्री मंडल में बढ़ना है इस नाते अर्जुन लाल बिलाड़ा के नाम पर डिस्कस है ..
बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़ और हमीर सिंह भायल में से किसी को जगह मिल सकती है
बहरहाल सत्ता के गलियारों में मंत्रिमंडल के गठन तथा विभागों के बंटवारे की चर्चा गतिशील है जो शपथग्रहण समारोह और विभागीय बंटवारे तक जारी रहेगी।
हां इतना जरूर है कि
मुख्यमंत्री भजनलाल और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विभागों में भी कटौती होगी और अनुभवी विधायकों को (जिनमें अधिकतर वसुंधरा राजे के अनुगामी हैं) महत्वपूर्ण विभाग मिलने जा रहे हैं।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
सम्पादक
दिल्ली क्राईम प्रेस, नागपुर
विज्ञापन सहयोगी
प्लॉट नं.18/19, फ्लैट नं.201, हार्मनी एम्पोराईज पायल पल्लवी सोसायटी न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर -440015, सम्पर्क नं:- ९४२२४२८११०/९१४६०९५५३६

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!