
मंडला पत्रकारिता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उजागर करने वाले पत्रकार गोवर्धन कुशवाहा ने लिखित शिकायत देकर अपनी जान को खतरा बताया है उन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन से जुड़ी खबर प्रकाशित करने के बाद उन्हें गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवर्धन कशवाहा ने विकासखंड घुघरी की ग्राम पंचायत घुघरी में स्थित कांजी हाउस जमीन संबंधी मुद्दों पर 7 जून को एक समाचार प्रकाशित किया गया था इस खबर के सामने आने के के बाद स्थानीय निवासी सुनील अग्रवाल और आशीष अग्रवाल द्वारा उन पर खबर हटाने का दबाव बनाया गया गोवर्धन बताया कि खबर ना हटाने पर पहले उन्हें फोन पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई यह वारदात रात करीब 8:30 बजे की है उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान धमकी देने वालों की व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और डराने वाला था जिससे मानसिक रूप से भयभीत है पत्रकार ने मांग की है कि आदि भविष्य में कोई उनके साथ अप्रिय घटना घटती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त दोनों आरोपियों की होगी उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है पत्रकारों से जुड़ी घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए इस शिकायत मंडला पत्रकारिता जगत गंभीरता से लिया जा रहा है जिले की अन्य पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए पुलिस का कहना है प्रकरण की शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी