A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइटावाउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

जलभराव से लोग परेशान आक्रोशित जनता ने किया सड़क जाम

जलभराव से लोग परेशान आक्रोशित जनता ने किया सड़क जाम

पालिका ने शुरू की अस्थायी नाले की खुदाई

इटावा शहर के भरथना चौराहा स्थित गणेश कॉलोनी में लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या आखिरकार सोमवार को जनाक्रोश में बदल गई। सुबह की बारिश के बाद कॉलोनी के घर और प्लॉट पानी से लबालब भर गए, जिससे आक्रोशित लोगों ने इटावा–भरथना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। हर बारिश के बाद घरों में घुटनों तक पानी भर जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से वर्षों से कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार मंडी के पास बन रहे नाले की दिशा भी कॉलोनी की ओर मोड़ दी गई, जिससे जलभराव की समस्या और गंभीर हो गई है। स्थिति बिगड़ती देख थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे। हालात को देखते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत के तौर पर जेसीबी मशीन मंगवाकर अस्थायी रूप से नाले की खुदाई शुरू करवाई। अधिशासी अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि कॉलोनी में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। अस्थायी खुदाई से फिलहाल राहत दी जा रही है, लेकिन शीघ्र ही क्षेत्र में स्थायी नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे अगला विरोध प्रदर्शन और उग्र रूप में करेंगे। फिलहाल पानी की आंशिक निकासी के बाद जनजीवन सामान्य हो पाया है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश के फिर से कहर बरपाने से पहले हर कोई ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है

इटावा से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!