A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सभी अधिकारी स्कूल आंगनबाड़ी गोंद लेकर आदर्श बनाए

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। सभी विभागीय अधिकारी एक ग्राम, एक स्कूल, एक आंगनबाड़ी गोद लेकर उन्हें आदर्श बनाएं एवं माह में एक दिन संबंधित ग्राम में रात्रि चौपाल लगाकर उस ग्राम की संपूर्ण समस्याओं का निराकरण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक ग्राम को गोद लेकर उन्हें शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित करें और उस ग्राम की सभी समस्याओं का हर स्तर पर निराकरण कर समस्या विहीन ग्राम बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गोद लिए हुए ग्राम में माह में एक दिन रात्रि विश्राम करें और रात्रि में ही चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दें और ग्राम की समस्याओं का निराकरण करें ।उन्होंने कहा कि जिस ग्राम में को आप गोद ले रहे हैं उस ग्राम में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहना चाहिए वह ग्राम समस्या विहीन ग्राम घोषित किया जावे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शासन की सभी प्रकार की योजनाओं से ग्राम वासियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि गोद लिए हुए ग्राम के व्यक्तियों की सभी प्रकार की ई-केवाईसी की समस्या, आधार अपडेट, राशन परची, राशन दुकान संचालक, विद्यालय संचालक, आंगनवाड़ी संचालन, मध्यान भोजन स्वास्थ्य सर्वे का संचालन, स्वास्थ्य परीक्षण, वर्षाकाल में होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी एवं उनके निदान के संबंध में प्रचार प्रसार कर आवश्यक प्रबंध किए जाएं। बिजली संबंधी समस्याओं का भी निराकरण किया जावे।

Back to top button
error: Content is protected !!