A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बुद्ध वंश ने किया गाजीपुर का नाम रौशन, पैथोलॉजी ओलम्पियाड 2025 में जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। पैथोलॉजी ओलम्पियाड 2025 के स्वर्ण पदक विजेता बुद्ध बंश के रविवार को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शुभचिंतकों और परिवारजनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना क्षेत्र के राघोपुर कोटिया गांव के लाल बुद्धबंश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किर्गिस्तान के ओश स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बुद्धबंश ने हाल ही में आयोजित पैथोलॉजी ओलंपियाड में अपनी टीम ‘लगान’ के साथ भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण हासिल किया। बीते तीन अप्रैल को आयोजित इस प्रतियोगिता में बुद्धबंश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैसे ही यह खबर उनके पैतृक गांव कोटिया पहुंची, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने इस उपलब्धि पर मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। बुद्धबंश के पिता धनेश कुशवाहा ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। रविवार को सिटी स्टेशन के बाद बुद्ध बंश के गाव मे भी स्वागत ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों ने किया इस अवसर पर दादी दुलेश्वरी देवी, माता मंजू मौर्य, बहन जूली मौर्य सहित पूरे परिवार ने मेहमानों का स्वागत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!