
मानवदेवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
मेदनीनगर स्थित मानवदेवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों संकाय के विद्यार्थियों ने हर्षौल्लास के साथ एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया जिसमें सभी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कॉलेज के सचिव आईआई टी गुरु के नाम से मशहूर इंजीनियर विनय मेहता ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह पल कभी खुशी कभी गम का है ।खुशी इस बात की है, कि विद्यार्थी यहां से बेहतर कर ऊंची शिक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्र में मुकाम हासिल करेंगे, जबकि विद्यार्थी मेडल सर्टिफिकेट लेकर कैंपस से जा रहे हैं तो थोड़ा बिछड़ने का गम है उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के लिए हौसलों की जरूरत होती है जो की डेडीकेटेड में हमेशा मिलता रहता है ।
कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर श्वेता कुमारी ने कॉलेज के बेहतर परिणाम पर खुशी जाहिर की एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और जीवन में ऊंची उड़ान भरने को प्रोत्साहन किया साथ में कॉलेज प्रबंधन को भी बधाई दिया।
विज्ञान संकाय में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी के साथ अधिकांश बच्चे 80 – 90% के बीच अंक प्राप्त कर बहुत खुश दिखे वहीं विज्ञान का टॉपर रक्षिता रंजन 447 (89.4 %) गौरव रस्तोगी 440 (88%) प्रज्ञा रश्मि 438 (87.6%) राखी कुमारी 434 (86.8%) प्रिया रानी 428 (85. 6%)
कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में स्थान पाया वहीं सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमें निहारिका कुमारी 430 (86%) नंदिनी गुप्ता 429 (85.8%) दीपक कुमार 415 (83%) अदिति कुमारी 415 ( 83%)आशीष तिवारी 407 (81.4 %)
आर्ट्स संकाय के विद्यार्थियों ने भी जिले के टॉप टेन में तीसरा स्थान पाकर कॉलेज टॉपर बनी ।आर्ट्स के अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिसमें रिमशा जहां 424 (84.8%) सानिया सिंह 399(79.8%) प्रियंका कुमारी 359 (71.8%) अमित यादव 339 (67.8%) पुरूषोतम कुमार 335 (67%) प्राप्त किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देने के लिए अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षक नेता अमरेश सिंह , सौरभ सुमन IIT से पास कर MNC में काम कर रहे हैं वह बच्चों को मोटिवेट किया ।कैंब्रिज पब्लिकेशन स्कूल के प्राचार्य नंदकिशोर भारती ,पत्रकार संजय पांडे एवं शिक्षक सुनील कुमार ।कॉलेज के उप प्राचार्या कुमारी पूनम चतुर्वेदी एवं शिक्षक नंदकिशोर कुमार, मुकेश गुप्ता ,धीरेंद्र उपाध्याय ओम कुमार, चंद्रदीप कुमार एवं मंच का संचालन निशिकांत पांडे ने किया। शानदार रिजल्ट पर कॉलेज के सारे विद्यार्थी एवं कॉलेज प्रबंधन खुशी जाहिर किया।