
रिंकू सिंह ने अपने सफर में तीन खास
लोगों का किया धन्यवाद
अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने एक साक्षात्कार
में बताया कि उनके क्रिकेट करियर में तीन लोगों
का विशेष मार्गदर्शन मिला है। शुरुआती दिनों में
अंडर-16 टीम के ट्रायल को लेकर अनजान थे
और दो बार पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे।
इस मुश्किल वक्त में अलीगढ़ के मोहम्मद जीशान
और कोच मसूद अमीन ने उनकी मदद की। मसूद
अमीन आज भी उनके कोच हैं। रिंकू 2016
से उत्तर प्रदेश की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट
खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने पांच शतक और 16
अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके
नाम 2307 रन और लिस्ट-ए में 1414 रन हैं।
इसके अलावा, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने
भी उनके करियर में मदद की। वर्ष 2017 में रिंकू
को पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा था।
2018 में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट
राइडर्स टीम ने उन्हें बड़ा मंच दिया। रिंकू ने कहा
कि अलीगढ़ से निकलकर आईपीएल खेलने
वाला वे पहला खिलाड़ी हैं। आईपीएल में मिले
पैसों से उन्होंने परिवार की आर्थिक समस्याएं
दूर कीं, जमीन खरीदकर घर बनवाया और कर्ज
चुका दिया।