
पलामू – पुलिस ने 16 मई को छतरपुर में हुई महिला की हत्या मामले का किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार। डायन बिसाही का आरोप लगाकर गोली मारकर की गई थी हत्या । गौतम कुमार और विनोद भुईयां को किया गिरफ्तार। डायन बिसाही के शक के आधार पर विमला देवी की हुई थी हत्या। एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा। छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघमाड़ा गांव में विमला देवी की हुई थी हत्या। सुपारी किलर ने घटना को दिया था अंजाम।