
जिले के श्री विश्वकर्मा मंदिर कुचामन सिटी का स्थापना दिवस मनाया गया।
ज्येष्ठ सुदी तेरस रविवार को रात्रि में जागरण का आयोजन हुआ जिसमे स्थानीय भजन कलाकारों ने गणेश वंदना से शुरुआत कर अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
सोमवार सुबह पुजारी प्रकाश गौङ ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का फ़ूलों की मालाओ से विशेष श्रृंगार किया गया। ओर हवन पूजन करके भगवान श्री विश्वकर्मा जी की महा आरती की गई और प्रसाद का भोग लगाया गया। तत्पश्चात नवसृजित जिला डिडवाना कुचामन के जांगीड़ समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी सिधड एवं श्री नाथू लाल सिदङ तहसील अध्यक्ष का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर श्री महादेव प्रसाद बल्डवा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा मंदिर ने बताया कि आज ही के दिन कुचामन में श्री विश्वकर्मा मंदिर की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस पर अपनी ओर से सभी समाज बंधुओं को बधाई ओर शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही सभी समाज बंधुओं को संगठित होकर समाज हित में ओर सामाजिक उन्नति में अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान रतन लाल सिदङ, नेमीचंद झीटावा, गुलाब चंद रोहिलीवाल, आनंद जी देमण ठठाणा,जगदीश बन्ङेला मङावरा,रामनारायण बौदलिया,रामकुंवार जी खुणङानीया, सुरेश कुमार चोयल कोषाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा मंदिर कुचामन, रवि सिदङ, रामाअवतार बौदलिया,नितेश बोदलिया,मुकेश भीराणिया सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।