मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के महिष्मति घाट में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखा जाए महिष्मति घाट में स्नान के दौरान साबुन का प्रयोग न करने व गंदे कपड़े न धोने की निर्देश दिए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर महिष्मति घाट में प्लास्टिक और पन्नी के उपायों न करने को कहा इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह अपर कलेक्टर अरविंद सिंह एस डी एम श्रीमती सोनल सीडाम तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफडे विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
2,506 Less than a minute