प्रेस विज्ञप्ति
गया, 5 जनवरी 2025: बिहार सरकार के सहकारिता, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज गया के बाटा मोड़ स्थित शनि मंदिर के पास जरूरतमंदों के बीच राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित वस्त्र वितरण योजना के अंतर्गत कंबल वितरित किए। प्रचंड सर्दी को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और ऐसे समय में गरीबों की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
डॉ. प्रेम कुमार ने समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर इस पुनीत कार्य में योगदान देने का आग्रह किया। स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उनके इस मानवीय पहल की सराहना की। मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता जारी रहेगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार एव अनुमण्डल पदाधिकारी सदर भी उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़