अमृतपुर फर्रुखाबाद :
19 जून। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की। 13 चार पहिया वाहन एवं 100 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। जिसमें कुल 3 लाख 52 हजार रुपये का चालान दर्शाया गया। ट्रैफिक पुलिस के सीओ जय सिंह परिहार एआरटीओ परिवहन सुभाष चंद्र राजपूत टीएसआई रजनेश ने चेकिंग अभियान में शामिल होकर तीन थाना क्षेत्र में हड़कंप मजा दिया। अमृतपुर थाना क्षेत्र से दो डंपर एक महिन्द्रा थार गाडी जो की नरेंद्र कुमार निवासी लखनऊ की थी। राजेपुर क्षेत्र से 6 चार पहिया वाहन व थाना कादरी गेट क्षेत्र से पांच गाड़ियों को पकड़ा गया। इन पर 40 हजार रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया। टीएसआई ने एक सैकड़ा बाइको का चालान किया। जिसमें हेलमेट अधूरे कागज तीन सवारी आदि को लेकर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। आने जाने वाले वाहन इधर-उधर भागते दिखाई दिए। लेकिन अधिकारियों को चेकिंग अभियान में जब कोई कमी दिखाई दी तो उस वाहन का चालान किया गया। इस चेकिंग अभियान में खनन अधिकारी भी पीछे नहीं रहे। संजय प्रताप ने एक डंपर अमृतपुर बाँसी अड्डे से बालू ले जाते हुए पकड़ लिया। और फिर उसे सीज कर थाने में खड़ा कर दिया। आरटीओ ने बालू लदे डम्फर पर 61 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
2,505 Less than a minute