- जयपुर@.हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला मुख्यालय – जयपुर के पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख निवास पर जिला प्रमुख रमा देवी चोपडा से मुलाक़ात कर उनका स्काउट गाइड परम्परानुसार स्कार्प पहनाकर स्वागत किया | इस दौरान जिला आयुक्त अजय कुमावत व रुपेश कुमार मीणा, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश शेरावत, जिला सचिव दिनेश चोपडा व बाबूलाल सामोता आदि ने
मुलाक़ात कर जिला प्रमुख को संगठन द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान के तहत जिला मुख्यालय जयपुर ने एक लाख वृक्षारोपण कर उनके सरंक्षण करने का संकल्प लेने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी | इस मोके पर जिला मुख्यालय के पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख से “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प का पोस्टर विमोचन करवाया |
जिला सचिव चौथमल कुमावत ने बताया की जिला प्रमुख रमा देवी चोपडा को हिंदुस्तान स्काउट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की | जिला प्रमुख रमा देवी ने कहा की स्काउट्स गाइड्स को वृक्षारोपण के लिए आगे आना चाहिए व प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहीम “एक पेड़ माँ के नाम “को आगे बढ़ाने मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, साथ ही कहा की वृक्षारोपण कर उनका सरंक्षण अति आवश्यक है हमें पेड़ो को अपने बच्चों की तरह लालन पालन करना चाहिए |