A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

ब्रेकिंग न्यूज़ ..खेत में गिरा था तार, सगमा में करंट से एक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर 3 घंटे तक सड़क जाम

सगमा में गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा श्री बंशीधर नगर से  सगमा में गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम । प्रशासन के पहल पर तीन घंटे बाद जाम को हटवाया गया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरकी थाना छेत्र के सगमा गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति अहले सुबह अपने घर से पच्चीस मीटर दूर खेत की मेड़ बांधने घर से निकला था मगर पूर्व से खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गया । इसकी सूचना घर वालो को लगते ही स्वजनों के द्वारा देखा गया तो मृतक बाबूलाल बुरी तरह बिजली की तार में लिपटा हुआ मृत हो चुका था इसकी खबर गांव में फैलते ही लोगों ने सगमा धुरकी मुख्य पथ को जम कर दिया सूचना पर पहुंचे धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार के आश्वासन पर सुबह छह बजे से लगे सड़क जाम लगभग साढ़े नौ बजे तीन जम को हटाया गया ।
मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा मदद के रूप में दस हजार नगद देने के साथ पांच लाख की मुआवजा देने का लिखित रूप से आश्वासन दिया इसके बाद धुरकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया ।जम कर लोग बिजली विभाग के प्रति आक्रोश वैयक्त करते हुए मुआवजे के साथ मृतक के आश्रित को नोकरी देने की मांग कर रहे थे ।
इस अवसर पर अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यरूप से भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद यादव सगमा मुखिया तेज लाल राम पूर्व मुखिया नारायण दास यादव उप प्रमुख अर्जुन पासवान विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा प्रकाश प्रताप देव लालन उराव सखीचंद प्रजापति मुख्तार आलम उपस्थित थे ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!