बैतूल :- 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर आदिवासी शिक्षित पढ़े लिखे युवाओ ने आज ऑडिटोरियम स्टेडियम में विचार मंथन किया जिसमें सभी आदिवासी युवाओ ने अपनी राय देकर सहमति व्यक्त की जिसमें बताया गया कि हमारा जिला आदिवासी जिला के नाम से भी जाना जाता है इसलिए आदिवासी युवा वर्ग ने जिला स्तर पर आदिवासी दिवस मनाये जाने के लिए अपना योगदान देने के लिए आगामी बैठक जल्द कराने की इच्छा जताई ,जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओ को जुडने के लिए कहा गया है ,बैठक के बाद ही आदिवासी दिवस आयोजन की रुपदेखा तय की जाएगी आगामी बैठक में अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर आदिवासी दिवस को एक विशाल महा रैली मनाने पर सहमति दी जाएगी, आज की बैठक में रामकिशोर दहीकर जी लालखेड़ी,धर्मेंद्र राने जी खाटापानी, आनंद और आकाश भादू गांव,राजेश कास्देजी सायगोहन सत्यविजय जी भैंसदेही सायगोहन, एडवोकेट लाबु सिंह चिल्हाटे ढोकना, वीनेश बारस्कर ( कोचिंग शिक्षक ) ,मुकेश बारस्कर खुमिनढाना चिखली, से आज की बैठक में उपस्थित रहे ,