बैतूल :- कोरकू आदिवासी समाज के कोरकू संघटन आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आज संघटन का विस्तार किया गया ,जिसमें आज ब्लॉक एवं जिला लेवल पर पदाधिकारी न्यूक्त कीये गए संघठन का उद्येश्य समाज को नई दिशा देना समाज की परंपरा गत रुढ़ि प्रथा रीति रिवाज बोली भाषा ,वेश भूषा संस्कृति एवं आजा पनाओ की सांस्कृतिक पहचान एवं गोती गोत्र सरनेम को संरक्षित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूरा कोरकू समुदाय जिसमे समाज हर क्षेत्र में समाज एक मुकाम हासिल करे समुदाय के सामाजिक बंधुओ की बैठक एवं जिला स्तरीय दिवाडी मिलन का आयोजन मुठवा धाम सह शहीद भवन में किया गया
कोरकू संघटन जिला संरक्षक श्री खुशराज दहिकर( धिकार )ताना जी कास्देकर ,बाबूलाल मौसिक ,देवेन्द्र मवासे ,श्री प्रेमलाल भूसुमकर , कोरकू संघटन जिला अध्यक्ष श्री गंगाचरण कास्दे ,के उपस्थिति में जिला संघटन में पद न्यूक्त कीये गए जिसमे वीनेश बारस्कर जी को युवा उपाध्यक्ष ,बन्डु लिखितकर को कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष ,लाबू चिल्हाटे जी को जिला विधि सलाहकार ,अरुण मौसिक जी को संघटन जिला महामंत्री ,धर्मेन्द्र रानिया जी को कोषाध्यक्ष ,नितिन लोबो जी को निरिक्षक ,मयंक मौसिक जी को नगर अध्यक्ष ,अर्पित जी भूसुमकर नगर उपाध्यक्ष ,गंगाधर धोटे जी को मीडिया प्रभारी