संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा केतार से प्रखण्ड के नये अंचलाधिकारी पर एक समाजसेवी ने अभद्रता के साथ गाली गलौज करने एवं गर्दन एवं जबड़ा पकड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाते हूए केतार थाना को आवेदन दिया है|
क्या है मामला अमवाडीह निवासी नागेंद्र प्रजापति ने केतार थाना में आवेदन देकर अंचलाधिकारी के उपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा है कि आज दिनांक 17/07/2024 को अपने घर के समीप खड़ा थे, तभी हमने देखा की अंचलाधिकारी केतार बगल के ही पूर्व से विवादित जमीन का निरीक्षण करते हुए अंतिम दौर में मेरे पास आए और मेरा हाथ पकड़कर अपने गाड़ी के पास ले गए तो मुझे लगा कि हमसे कुछ पूछ ताछ करना चाहते हैं, परंतु उन्होंने ऐसा न करते हुए मेरे साथ धमकी भरे आवाज में गाली-गलौज देने लगे, उसी क्रम में मैंने कहा की सर आप मुझे ऐसा क्यों बोल रहे हैं। यह बात पुछे जाने पर मेरा गर्दन एवं जबड़ा पकड़ कर धक्का देते हुए मार-पीट करने लगे तथा फर्जी मुकदमा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी से चले गए। जबकि अंचलाधिकारी केतार के द्वारा मेरे साथ दुव्यवहार एवं भार-पीट करने के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसेस मेरी मानहानि के साथ मैं काफी आहत हू उन्होंने उक्त बातें लिखते हुए अभद्रता के साथ मारपीट करने वाले अंचलाधिकारी केतार के उपर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कारवाई करने की मागं की है|