श्रवण साहू,धमतरी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की पहली परीक्षा टेट असफल रही। परीक्षा को सही ढंग से कराने में ही इनकी तैयारियों की पोल खुल गई।ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू ने चर्चा में बताया की 23 जून को पूरे प्रदेश में टेट का पेपर आयोजित हुआ जहा महर्षि वेदव्यास कालेज सिहाद भखारा में परीक्षार्थी समय पर पहुंच गए लेकिन ओएमआर सीट 1:30घंटे विलंब से वितरण हुआ जिसके चलते परीक्षार्थी तय समय में पेपर नहीं बना पाए और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आते ही उन्होंने परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते तुरंत ही उनके हक की लड़ाई लड़ी जिसका परिणाम ये रहा है की इस सेंटर में उन परीक्षार्थियों को फिर से पेपर देने का अवसर प्राप्त हुआ है।
आज डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाली सरकार पूर्ण रूप से बेरोजगारी, शिक्षा ,महंगाई, के मुद्दे पर पूर्ण रूप से विफल हो गई है शिक्षित बेरोजगार युवाओ कई साल के दिन रात की मेहनत से सरकार को कोई मतलब नहीं है प्रदेश में आयोजित पहली परीक्षा में ही इनका युवा बेरोजगारों से क्या सरोकार है ये दिख रहा है देश में नीट की परीक्षामें पेपर लीक हो गई अब तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं है क्या ये सरकार युवाओं अनपढ़, रखना चाहती है ताकि कोई अपने हक को न जाने या ये सरकार केवल युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है कांग्रेस पार्टी युवाओं की और आम जनमानस की आवाज बनकर हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी में इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा परीक्षार्थियों को मुंह मीठा कराकर प्रवेश कराया गया एवम उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया सभी परीक्षार्थियों वा पालकों ने कांग्रेस पार्टी वा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद कर अभार माना।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारणी चंद्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष भरत नहर, पूर्व कालेज अध्यक्ष संतोष साहू , पार्षद संतोषी निषाद, यूंका अध्यक्ष पुखराज साहू, एनएसयूआई सौरभ पाल, उपाध्यक्ष गैंदलाल साहू, कमल नारायण साहू, जीवराज देवांगन, रूपचंद साहू, एवन साहू, मनोज साहू, रूपेंद्र साहू, लेखराम यादव, शेखर साहू, लोकेश साहू सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।