A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

बाऊंड्रीवाल गेट के साथ दीवाल गिरने से एक स्कूली छात्रा की हुई मौत

[19/07, 8:46 pm] Chandrabhan Yadaw: धमतरी 19 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां प्राथमिक शाला चुरियारा 1, नगरी में बाउंड्री वॉल सहित गेट के गिरने से खेल रही पहली क्लास की छात्रा दुर्गा कमार उम्र तकरीबन 6 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई,इस घटना के बाद स्कूल सहित वार्ड में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है,अब सवाल ये है कि आखिरकार छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार है कौन है?
[19/07, 8:47 pm] Chandrabhan Yadaw: जानकारी के मुताबिक पूरा मामला प्राथमिक शाला चुरियारा नगरी क्रमांक एक की बताई जा रही है,जहां पहली क्लास में पढ़ाई कर रही छात्रा दुर्गा पिता बिसाहू कमार वार्ड नंबर 2 निवासी शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे स्कूल गेट के पास तभी दीवाल गिरा और बच्ची की मौत हो गई,बताया गया कि बच्ची एक महीना पहले ही यहां एडमिशन ली थी, बच्ची के ऊपर दीवार गिरने के बाद घायल बच्ची को बाइक से अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
[19/07, 8:48 pm] Chandrabhan Yadaw: बताया जा रहा है कि स्कूल की दीवाल काफी जर्जर स्थिति में है जिसके सुधार के लिए पूर्व में मांग की जा चुकी है, बावजूद इसके शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया,जिसका नतीजा है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार परिवार की बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, घटनास्थल पर जांच करने नगरी के तहसीलदार केतन भोयर, डीईओ सहित बीईओ कलीराम साहू, वार्ड पार्षद टिकेश्वर ध्रुव स्कूल पहुंचे ,इस संबंध में तहसीलदार केतन भोयर ने बताया कि प्राथमिक शाला में गेट के पास बच्ची मध्यान्ह भोजन के बाद लगभग डेड़ बजे खेल रही थी तभी गेट छात्रा के ऊपर गिर गया,अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई, इसमें मुआवजा का प्रावधान है,मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मामले की सूचना मिली है, मौके पर गया था ,मौके पर एसडीएम, तहसीलदार साहब लोग भी थे… प्रधान पाठक ने बताया कि लंच के समय छात्रा गेट के पास खेल रही थी उसी समय ये हादसा हुआ गेट और दीवार गिर गया और बच्ची की मौत हो गई, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!