Uncategorized

उड़ीसा प्रदेश सिंधी समाज की बैठक में सामाजिक समस्याओं पर चर्चा

झारसुगुड़ा में उड़ीसा प्रदेश सिंधी समाज की एक बैठक का आयोजन कर समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए समाज को संगठित करने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया गया। झारसुगुड़ा सिंधी समाज के सचिव हीरालाल लोकचंदानी के नेतृत्व में संपन्न इस बैठक में समाज में नए वैवाहिक रिश्ते व संबंध में आ रही समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में झारसुगुड़ा जिला सिंधी समाज की अध्यक्ष चुन्नीलाल काकानी, कोषाध्यक्ष अशोक काकानी, के साथ-साथ सुंदरगढ़ -सीधी समाज के अध्यक्ष चंदूलाल नथानी, ब्रजराजनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष नंदलाल रावलानी, संबलपुर जिला सिंधी समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद पृथ्वीवानी, बरगढ़ जिला सिंधी समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद पोपटानी, रायगढ़ जिला सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश लाल गोलानी, बलांगीर जिला सिंधी समाज के अध्यक्ष हरीश भावना नी, सचिव गिरधारी वाधवानी, कोषाध्यक्ष अनिल कुकरेजा, कांटाबाझी सिंधी समाज के सचिव धनराज मखीजा, के साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति बनी हुई थी, बैठक को सफल बनाने में झारसुगुड़ा सिंधी समाज के शैलेश गिदवानी, घनश्याम ममुज, मुरली कलवानी, भोला आहूजा,महेश श्यामनानी व रवि लोकचंदानी का योगदान बना हुआ था।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!