बीईओ की काली करतूतों का वीडियो वायरल,शिक्षकों ने किया भ्रष्टाचार का जमकर विरोध….
नवादा (रंजन कुमार ) शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आनलाइन उपस्थिति बनाने का प्रावधान किया है। शिक्षक न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं बल्कि समय पर विद्यालय का संचालन हो रहा है। बावजूद शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर अधिकारियों द्वारा नाजायज राशि की वसूली की जा रही है।
ऐसे ही मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। हांलाकि वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के खखंदुआ विद्यालय का है। जहां बीईओ दिगंबर ठाकुर शिक्षकों को अनुपस्थित बताकर नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
ऐसी भी बात नहीं है कि इस प्रकार का यह पहला मामला है। इसके पूर्व भी इनकी काली करतूतों यह वीडियो वायरल हो चुका है। तब मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा विद्यालय का था। बावजूद आला अधिकारियों द्वारा कारर्वाई तो दूर मामले का संज्ञान तक नहीं लिया गया। ऐसे में इनका मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध आरंभ हो गया है।