दुमका:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका में शनिवार को विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में देवघर विभाग के पांच संकुल के 10 विद्यालय से लगभग 181 छात्र-छात्राएं और 29 संरक्षक आचार्य-विषय प्रमुख शामिल हुए। उद्घाटन विद्यालय के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्वेता भारती, देवघर विभाग के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल जी प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष सूरज केसरी, उपाध्यक्ष भारती शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के रमेश अग्रवाल, लायंस क्लब के चंदन साह , दुमका के डॉक्टर श्वेता स्वराज एवं डॉक्टर पीयूष रंजन, निभा संगठन के सदस्य जतिन जी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका के प्रधानाचार्य कुमार विमलेस समेत अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में वैदिक गणित विषय में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका, द्वितीय स्थान विद्यासागर एवं तृतीय स्थान फतेहपुर का रहा। बाल वर्ग में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर, द्वितीय स्थान मधुपुर एवं तृतीय स्थान दुमका का रहा। शिशु वर्ग में प्रथम स्थान महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर, द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका एवं तृतीय स्थान ललमटिया का रहा। संगणक विषय में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका, द्वितीय स्थान मधुपुर एवं तृतीय स्थान कुंडा ( देवघर ) का रहा। जबकि बाल वर्ग और शिशु वर्ग के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विज्ञान विषय में बाल वर्ग में प्रथम स्थान महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर, द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका एवं तृतीय स्थान विद्यासागर का रहा। शिशु एवं किशोर वर्ग के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश जी ने सभी विजय प्रतिभागियों को शुभकामना प्रदान किया।प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे एवं देवघर विभाग के विभाग निरीक्षक सुरेश मंडल ने भी विजय प्रतिभागियों को शुभकामना प्रदान किए। कार्यक्रम के समापन में विजेता प्रतिभागियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।