आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव कार्यो के लिए जरमुंडी में चल रहे वाहन अधिग्रहण कार्य का चुनाव प्रेक्षक नेहा ठाकुर ने जायजा लिया। जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग स्थित बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप चल रहे वाहन जांच एवं वाहन अधिग्रहण कार्य का सामान्य प्रेक्षक नेहा ठाकुर ने जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अंचलाधिकारी संजय कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अधिग्रहित वाहन चालक का मोबाइल नंबर, वाहन मलिक के मोबाइल नंबर के अलावा जांच किए जा रहे वाहनों की पूरी जानकारी व पूरा ब्यौरा अद्यतन रखें। इसके अलावा उन्होंने चुनाव कार्य के पूर्व सुरक्षा बल, मतदान कर्मी के आवागमन, चुनाव सामग्री के लाने ले जाने सहित अन्य कार्यों के लिए छोटी बड़ी वाहनों के अधिग्रहण को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर सीआई अभिषेक कुमार, तारक भुईं, पवन कुमार, अवनी वाजपेयी, रूपक सिंह, जरमुंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।