
भूतेश्वर महादेव कानावास के मठाधीश श्री बलदेव मुनि जी महाराज के सानिध्य में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।









पाली रोहट क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव कानावास में हर वर्ष की भांति सावण के आखिरी सोमवार के दिन रात्रि को जागरण देकर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी भूतेश्वर महादेव कानावास के मठाधीश श्री बलदेव मुनि जी महाराज के सानिध्य में सोमवार व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया आयोजन करता समस्त ग्रामवासी कानावास इस मौके पर ढाबर सरपंच प्रतिनिधि प्रभु राम सुथार खारड़ा पूर्व सरपंच चंदन भारती गोस्वामी पुर्व डायरेक्टर पप्पू राम देवासी पुनाराम देवासी गंगाराम देवासी खारड़ा जीएसएस के उपाध्यक्ष शंकर जी फुलवारिया भाजपा नेता कनजी गुर्जर, खारड़ा ठाकुर जी गौशाला के अमर भारती भूराराम हीरागर व खारड़ा ढाबर के ग्राम वासी मौजूद रहे