बदलापुर की घटना के विरोध मे महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को एक दिन का महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था।बंद के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय मे मे याचिका दाखिल किया गया था। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बंद अवैध करार दिया। अदालत ने कहा कि किसी भी दल ने यदि बंद बुलाया तो अनुशासनात्मक कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अदालत के आदेश के पश्चात महाविकास अघाड़ी ने अपना महाराष्ट्र बंद का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।जिसके बाद नेता अब केवल आन्दोलन करेगे। अदालत की टिप्पणी को देखते हुए शरदपवार ने महाविकास अघाड़ी के नेताओ से बंद को वापस लेने की मांग की। पवार की मांग को शिवसेना एवं कांग्रेस पार्टी ने मान लिया। और महाराष्ट्र बंद के फैसले को स्थगित कर दिया। अब अघाड़ी के नेताओ ने शनिवार को सुबह 11बजे लेकर 12 बजे तक मुंह पर काला कपड़ा बांधकर केवल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
2,500