यहां मौन जुलूस निकाल जताया रोष, किया प्रदर्शन
पाली। महाराष्ट्र के नासिक में एक धार्मिक टिप्पणी से मुस्लिम समाज आहत नजर आया। शुक्रवार को उन्होंने पाली में विरोध किया। मुस्लिम समाजबंधुओं ने मौन जुलूस निकालकर रोष जताया। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर किसी धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए सख्त कानून बनाने और समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।महाराष्ट्र के नासिक में कुछ दिन पहले की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाजबंधुओं में रोष प्रकट किया। उन्होंने दोपहर में खैरादियों के मोहल्ले से मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम और मसाजिद आइमा के सदर मौलाना मुश्ताक अहमद कादरी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला। जो विभिन्न मार्गों से होकर कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचा। वहां मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के साथ प्रबुद्धजनों ने सम्बोधित किया। किसी धर्म पर टिप्पणी करने वाले समाजकंटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद समाज के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि एक धर्म विशेष के व्यक्ति की ओर से दिए बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। यह दो समुदायों में वैमनस्य बढ़ाने वाला है। ऐसे बयान देश विरोधी भी है। उन्होंने बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी बनाने की मांग की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की।इस दौरान मुस्लिम समाज सचिव रफीक गौरी, मौलाना दानिश कफील, मौलाना खलील अहमद, मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी, मौलाना इंसाफ अली, मुजफ्फर हुसैन फिदाई, मस्जिद मोमिनान मौलाना शाहीद आलम, मौलाना मोहम्मद इकबाल, मस्जिद मौलाना जुनैद आलम, यूसफ, हाफिज मोहम्मद इस्माइल आदि मौजूद रहे।
2,500