A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

एम्बुलेंस से दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को कर रहे थे शिफ्ट… काल बनकर आया डम्पर, 4 की मौत

एम्बुलेंस से दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को कर रहे थे शिफ्ट… काल बनकर आया डम्पर, 4 की मौत

Ambulance-Dumper Accident in Pali : पाली/रोहट। पाली-जोधपुर हाईवे पर गाजनगढ़ टोल के निकट मंगलवार देर रात काळ बनकर आया और 4 जनों की जान ले ली। पालनपुर से मरीज को लेकर जोधपुर आ रही एम्बुलेंस मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दूसरी एम्बुलेंस में मरीज को शिफ्ट करने के दौरान तेज गति से आए डम्पर ने मरीज के साथ दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं, एम्बुलेंस चालक व एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल मरीज अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) के निजी हॉस्पिटल से एम्बुलेंस में लेकर जोधपुर आ रहे थे। मंगलवार रात करीब सवा दो बजे गाजनगढ़ टोल के पास एम्बुलेंस सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तत्पश्चात जोधपुर से दूसरी एम्बुलेंस मंगवाई। मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे कि एक डम्पर तेज गति से आया और उसने खड़ी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।हादसे में मरीज की रिश्तेदार बारासन गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी मोहनीदेवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई और नई उन्दरी (आरसीटी) गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ई। वहीं जोधपुर में उपचार के दौरान एम्बुलेंस चालक सुनील व वाडा भाड़ी जालोर निवासी हरिराम पुत्र छोगाराम विश्नोई का भी दम टूट गया।

हादसे में अशोक पुत्र हरिराम विश्रोई , सोहन विश्नोई व एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। हादसे में मृतक दोनों महिलाओं के शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए। दो अन्य मृतकों के शव जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।

सड़क से दूर झाड़ियों में उछली महिलाएं

डम्पर ने एम्बुलेंस को इतनी जोरदार टक्कर मारी की हादसे में दोनों महिलाएं डम्पर से उछल कर सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस और हाइवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

पालनपुर मिलने गई थी दोनों महिलाएं

पुलिस ने बताया कि गत दिनों सड़क हादसे में जालोर जिले के वाडा भाड़वानी निवासी अशोक कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसका उपचार पालनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दोनों महिलाएं अशोक से मिलने पालनपुर गई और वापस एम्बुलेंस में साथ ही लौट रही थी। मरीज अशोक की रिश्ते में मौसी और भुआ बताई जा रही है।

घायल मरीज वेंटिलेटर पर

एम्बुलेंस में मरीज अशोक को पालनपुर से जोधपुर एम्बुलेंस में लेकर आ रहे थे। वह वेंटिलेटर पर था। वह अभी भी जोधपुर के अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। हादसे के बाद डम्पर का चालक फरार हो गया। डम्पर के नंबर भी नहीं लिखे हुए हैं।

oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
oppo_1024
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!