
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P.
फसलों को नुकसान पहुंचा रहे व मुख्य मार्गों पर बिचरण कर रहे बेसहारा 80 मवेशियों को सुरक्षित दयोदय पशु सेवा केन्द्र रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डांग के सरपंच और सचिव ने पहुंचाया है। ग्राम पंचायत के सरपंच बद्री प्रसाद चौधरी ने बताया कि बेसहारा मवेशी किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे साथ ही मवेशियों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग में धमाचौकड़ी मचाने से राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें हांककर दयोदय पशु सेवा केन्द्र झुरही में पहुंचाया गया है।