संतोष विद्यालय में उत्साहपूर्वक हुआ हिंदी दिवस का आयोजन
संतोष विधालय में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में हिंदी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना...
रिपोर्टर:- देवेन्द्र सुथार
संतोष विद्यालय रियांबड़ी में शनिवार को हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया, सचिव श्याम सुन्दर जी के निर्देश पर सुलेख,श्रुतलेख,निबंध,कविता लिखित, आशुभाषण प्रतियोगिताओं, का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी समस्त स्टाफ मौजूद थे
इस अवसर मंच संचालक पुखराज जी व्यास ने विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व को बताते हुए भाषण दिए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा व राष्ट्रभाषा है। अन्य भाषाओं का ज्ञान होना अच्छा है पर हमें अपनी मातृभाषा के महत्व को नहीं भूलना चाहिए। विद्यालय में हिंदी दिवस पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 10वी तक के विद्यार्थियों ने निबंध, कविताएं, सुलेख,श्रुतलेख व अपने जीवन पर वाक्य लिखें और साथ ही नन्हे मुन्हे बच्चों ने भाषण दिया गया । साथ ही बच्चो ने अपनी – अपनी प्रतिभा दिखाई गई साथ ही 1st व 2 nd आने वाले विधार्थी को सम्मानित किया गया ।