रोहट में दीपावली का पर्व नजदीक आने के साथ ही रौनक बढने लगी है। त्योहार को लेकर बाजार में सभी तरह के सामानों की दुकानें सजने लगी हैं। गुरूवार को धनतेरस के साथ दीपोत्सव त्योहार की शुरूआत होगी। दीपावली त्योहार के पांच दिन शेष रहते यहां बाजारों में त्योहारी रौनक नजर आने लगी है। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही देखने को मिल रही है, तो दीपोत्सव से संबंधित दुकानें भी बाजारों में सजना शुरू हो गई है। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक, दुपहिया व चौपहिया वाहन, सरार्फा बाजार जैसी दुकानों पर धनतेरस से बंपर ग्राहकी शुरू हो जाती है। तीन दिनों तक यहां ग्राहकों की भीड़ रहती है। ऐसे में दुकानदारों ने दुकानों पर सजावट करने के साथ ही दुकान के उत्पादों को भी बाहर सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। दुकानों पर बिजली की सजावट के साथ ही रंग-बिरंगे शामियाने लगाकर ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। दिवाली के मौके पर बाजारों में रौनक और चहल-पहल का माहौल है. इस बार दुकानदारों ने त्योहार की खपत को देखते हुए अच्छी खासी मात्रा में सामान मंगाया है. सोने और चांदी के व्यापारियों से लेकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों तक सभी व्यवसायी ग्राहकों की भीड़ की संभावना को लेकर उत्साहित हैं. इसके अलावा, बर्तनों की दुकानों पर भी इस बार ज्यादा ग्राहकों का आना अपेक्षित है.
2,508