11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 19 सितंबर 2024 को मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री माननीय श्री लखन पटेल एवं एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरुण बलहारा की गरिमामयी उपस्थिति में एनसीसी संगोष्ठी एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। यह आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, बटालियन से पधारे सूबेदार सरबजीत सिंह, हवलदार योगेंद्र सिंह, हवलदार खण्डारे कुमार, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम, श्रीमती ज्योति कुर्मी एवं पीआई स्टाफ श्री साहिल कुर्मी के साथ ही सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसमें आस्था सिंह राजपूत के राष्ट्र भक्ति गीत ने सभी को भाव विह्वल कर दिया। सेना के शौर्य को समेटे हुए श्री तपन कुमार साहू के ओडिसी नृत्य ने सभी की आँखें नम कर दी। सुश्री यामिनी गेडाम द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री माननीय श्री लखन पटेल जी ने सेना के समर्पण को रेखांकित करते हुए बताया कि सेना के कारण ही आज हम सभी यहाँ सुरक्षित हैं। 11 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन सागर से पधारे कमान अधिकारी कर्नल अरुण बलहारा ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए एनसीसी की संभावनाओं के बारे में विस्तार से समझाया साथ ही कैडेट्स को बताया कि एनसीसी के माध्यम से सेना के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कैडेट्स के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य भी एनसीसी के माध्यम से किया जा सकता है। कुलगुरू प्रो.जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए जीनव में अनुशासन को बनाये रखने की बात कही।कमान अधिकारी कर्नल अरुण बलहारा द्वारा एनसीसी के 22 कैडेट्स को एनसीसी प्रमाणपत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के अंत में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से एनसीसी गान से किया गया। इस संगोष्ठी और प्रमाणपत्र कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया एवं सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
2,600