A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहारबेगुसराय

पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिये संघ प्रत्यनशील: डॉ शालीग्राम, खोदावंदपुर में मंझौल और बखरी अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों की हुई संयुक्त बैठक।

पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिये संघ प्रत्यनशील: डॉ शालीग्राम, खोदावंदपुर में मंझौल और बखरी अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों की हुई संयुक्त बैठक। एवं

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिये बेगूसराय जिला पत्रकार संघ, संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रत्यनशील है. उपर्युक्त बातें जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शालीग्राम सिंह ने कहीं. वे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत उत्सव बिहार ढ़ावा नारायणपुर परिसर में शनिवार को आयोजित मंझौल और बखरी अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिलाध्यक्ष डॉ सिंह ने पत्रकारों को निष्पक्ष एवं सच खबर लिखने, खबर लिखने में जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने, बेजुबानों का जुबान बनने, निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकार बनने का सुझाव दिया. इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश ने संगठन की मजबूती एवं सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आगामी 16 नवम्बर को प्रेस दिवस के मौके पर सोने सत्तन इण्टर महाविद्यालय राजोपुर, छौड़ाही में भव्य आयोजन

 

एवं एक दिवसीय पत्रकारों का कार्यशाला आयोजित किये जाने पर विस्तृत जानकारी दी.साथ ही इस कार्यशाला को सफलता पूर्वक आयोजन के लिये अभी से सभी पत्रकार साथियों को तन मन और धन से जुड़ने का आह्वान किया. बैठक के सर्वप्रथम मंझौल अनुमंडल सचिव राजेश कुमार ने पिछले बैठक की एजेंडा से सदस्यों को अवगत कराया. साथ ही जिले में पत्रकारों के संघ को संगठित करने, संगठन का विस्तार करने एवं कोष संग्रह करने के बारे में विस्तार से चर्चा की. बैठक को संघ के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक, अरुण कुमार मिश्रा, प्रो संजय कुमार, बिमलेश कुमार चौधरी, हेमंत चौधरी, अजय पाठक, शशिकांत प्रसाद वर्मा, अमित परमार, अरुण कुमार साह, अभिषेक सिन्हा, बच्चनदेव प्रसाद, चंदन कुमार यादव समेत अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर पत्रकार इनतेशार आलम, अंकित मिश्रा, संजीव आर्य, अमित आनंद, असद इकबाल, दिनकर कुमार, विक्रम कुमार सहित मंझौल व बखरी अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे. इस मौके पर मंझौल अनुमंडल अध्यक्ष के द्वारा जिलाध्यक्ष को अंग वस्त्र और पौधा भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

बेगूसराय से अरुण साह की रिपोर्ट 9955835320

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!