A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नवीन व्यावसायिक शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित

। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले के नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित समस्त शासकीय वि‌द्यालयों में विभिन्न वि‌द्याओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त वि‌द्यार्थियों ने रविन्द्र भवन में सहभागिता दी। कौशल प्रदर्शनी अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग एंड नॉन वर्किंग मॉडल, कौशल सम्बंधित चार्ट एवं कौशल सम्बंधित नाटिकाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें वर्किंग एंड नॉन वर्किंग मॉडल कैटेगरी में प्रथम स्थान उत्कृष्ट वि‌द्यालय केसली को प्राप्त हुआ, ‌द्वितीय स्थान पं रविशंकर शुक्ल कन्या उमावि को प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान गवर्नमेंट नेहरू उमावि सानोधा को प्राप्त हुआ। कौशल सम्बंधित चार्ट मेकिंग कैटगरी में प्रथम स्थान कन्या शाला देवरी को, द्वितीय स्थान बालक गौरझामर, तृतीय स्थान शासकीय कन्या उमावि रहली को प्राप्त हुआ। वहीं नाटक प्रस्तुति कैटेगरी में भी प्रथम स्थान शासकीय कन्या उमावि रहली, द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय केसली एवं तृतीय स्थान शासकीय उमावि मगरधा को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक मनीष वर्मा द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के उन्मुखीकरण एवं इसके महत्वों पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्य निर्णायक मंडल में सहायक संचालक अनिता अहिरवार, योजना अधिकारी ऊषा जैन, प्राचार्य सविता मिश्रा एवं सुषमा जैन शामिल रहे। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयोजक की भूमिका में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अभय श्रीवास्तव, जिला व्यावसायिक समन्वयक मनीष शर्मा, एपीसी उमाशंकर चाचोंदिया, गंगाराम चौधरी एवं शामिल रहे। मंच संचालन प्राचार्य शैलेन्द्र जैन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्यावसायिक प्रशिक्षकों की सहभागिता रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!