A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

तिरुपति-नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज तिरुपति भवन निर्माण हेतु नींव का शुभ मुहूर्त किया गया।

तिरुपति-नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज तिरुपति भवन निर्माण हेतु नींव का शुभ मुहूर्त किया गया।

तिरुपति-नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज तिरुपति भवन निर्माण हेतु नींव का शुभ मुहूर्त किया गया।

अखिल भारतीय सीरवी समाज पुष्कर राज ट्रस्ट आई धाम ऑटो नगर तिरुपति आंध्र प्रदेश के भवन निर्माण हेतु नवरात्रि के शुभ अवसर पर नींव का मुहूर्त किया गया।इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष श्री गोपाराम जी आगलेचा, भूतपूर्व अध्यक्ष श्री धर्मीचंदजी परिहारिया, पूर्व अध्यक्ष श्री लाबुराम जी परिहारिया,श्री प्रभुराम जी सेणचा, श्री डायाराम जी बर्फा, श्री राकेश जी राठौड़, सीरवी समाज तिरुपति के पुजारी श्री मोहनलाल जी परिहारिया,श्री नारायण लाल जी बर्फा,श्री मोहनलाल जी मुलेवा,श्री देवाराम जी लेरचा,श्री गणपत लाल बर्फा,श्री प्रकाश जी गेहलोत,श्री रतनलाल जी राठौड़, पुजारी नंदकुमार जी शर्मा,श्री दिनेश जी (इंजीनियर) चेन्नई, सीरवी समाज तिरुपति आंध्र प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं साथ ही माताओं- बहनों ने माताजी के गीत गाकर अपनी महत्ती उपस्थिति दर्ज की।
प्रस्तुति:- अणदाराम सीरवी
पूर्व व्यवस्थापक एवं सूचना प्रभारी
तिरुपति आन्ध्र प्रदेश

अखिल भारतीय सीरवी समाज तिरुपति भवन निर्माण हेतु नींव का शुभ मुहूर्त किया ग

Back to top button
error: Content is protected !!