
स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी से प्राइवेट अस्पतालमालिकों की नींद उड़ी
Vande bharat live tv news
अयोध्या
स्वास्थ्य विभाग की मानक विहीन अस्पतालों पर अचानक छापेमारी से प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों की नीद उड़ गई है। संचालक इस लिए परेशान हैं कि न जाने कब स्वास्थ्य विभाग का छापा पड़ जाए।सोहावल तहसील क्षेत्र में मानक के विपरीत बनाए गये निजी अस्पतालो पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील बालियान ने रबिवार को शिकंजा कसते हुए छापा मारी कर मरीजो के इलाज एव प्रसव से संबधित कागजातएवं मरीजो का, रजिस्टर खंगाला। अचानक सवास्थय टीम द्वारा की जा रही छापेमारी की भनक लगते ही प्राइवेट अस्पताल के संचालको मे हडकंप मच गया।। क्षेत्र मे बढ रहे सेंटर के नाम से सोहावल स्थित साहू मेडिकल अस्पताल, नये संचालित सोहावल हॉस्पिटल, लाईफ केयर सेंटर , न्यू लाईफ केयर सेंटर सब्जी मंडी जुबेर गंज पर टीम के साथ छापा मारी के दौरान ओटी सील कर दिया छापेमारी के दौरान अधिकतर अस्पतालो मे नर्स तथा प्रसव से संबधित डाक्टर नदारद पाए गये। गंदगी एवं मरीजो की देखभाल मे खामियां का आलम पाए जाने पर संचालको को कडी फटकार लगाते हुए तीन केंद्रो के आपरेशन थियेटर को सीज करने की कार्यवाई की।सोहावल हॉस्पिटल नया होने के कारण किसी प्रकार की कमी पाए जाने तथा मरीजो का इलाज रजिस्टर नही बनाये पर कडी कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। छापेमारी की टीम में डॉक्टर संदीप शुक्ला डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बीपी त्रिपाठी डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश चौधरी डिप्टी सीएमओ डॉ आर एम शुक्ला डिप्टी सीएमओ के साथ स्वास्थ्य के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।