दस हजार के स्मैक के साथ किशोर को किया निरुद्ध,
मंझौल /बेगूसराय/संवादादाता
मंझौल पुलिस को एक सफलता हासिल हुई है पुलिस ने 10 हजार के स्मैक के साथ 17 वर्षीय किशोर को निरूद्ध कर बड़ी सफलता हासिल कर ली है. जानकारी के अनुसार मंझौल पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि मंझौल के सत्यारा चौक पर स्मैक की बिक्री हो रही है. सूचना के आधार थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने गस्ती में गए एस आई विशम्भर सिंह को निर्देशित करते हुए उक्त जगह पर जाने का निर्देश दिया. उक्त गस्ती दल जब सत्यारा चौक पर पहुंचा. तो पुलिस गाड़ी को देखकर मंझौल पंचायत 3 के वार्ड नम्बर 11 निवासी संतोष चौधरी का 17 बर्षीय पुत्र किशन कुमार भागने लगा. जिसके बाद मंझौल पुलिस के द्वारा खदेड़ कर उसे पकड़ा गया. पकड़ने का बाद जब तलाशी ली गई. तो उसके जेब से स्मेक के 24 छोटे छोटे पुड़िया जिसका वजन लगभग 5.940 ग्राम और एक मोबाइल बरामद हुआ. उक्त आपत्ति जनक पुड़िया बरामदगी के बाद पुलिस ने किशोर को निरुद्ध कर थाना पर लाया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंझौल थाना कांड संख्या 80/24 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर आगे की करवाई के लिए माननीय न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त स्मैक का बाजार मूल्य लगभग 10 हजार रुपए बताया जा रहा है.