
सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 13 लक्ष्मण नगर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ, जो 27 अक्टूबर तक चलेगा। कथा से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा ने भक्तिमय किया माहौल
कलश यात्रा वार्ड नंबर 13 लक्ष्मण नगर से शुरू होते हुए
तेलियाना मोहल्ला होते हुए राप्ती तट तक पहुंची। वहां जल भरने के बाद यात्रा वापस कथा स्थल पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
27 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
कथा के आयोजक पंडित राकेश शास्त्री ने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर 27 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन धार्मिक प्रवचन और भागवत कथा का आयोजन होगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
इस अवसर पर पंडित हरिश्चंद्र दूबे, गुरु प्रसाद मौर्य, शुरू प्रसाद, भोला सोनी, विकास अग्रहरि, राहुल मौर्य, साहुल मौर्य, राम लोटन, ननकू कौशल और अशोक सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर पांडेय (मगन) ने किया।