सिद्धार्थनगर। शहर की सड़कें चौड़ी न होने से रोजाना जाम के झाम में आम नागरिक फंस रहा है। जाम के भय से लोग शहर के मुख्य बाजार में घुसने से बचते हैं। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और आगे धन तेरस, दीपावली और छठ पर्व पर लोग खरीदारी करनेे निकलेंगे, इस कारण शहर में और भीड़ बढ़ेगी। सड़कें चौड़ी न होने से शहर के मुख्य बाजार समेत रेलवे स्टेशन, रोडवेज, डिग्री कॉलेज से स्टेशन रोड तक यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।शहर के स्टेशन रोड पर पहले से ही सिद्धार्थ तिराहे से रेलवे स्टेशन तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती रही है। अब इस मार्ग से सटे दक्षिण तरफ स्थित रेलवे भूमि में बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है, जिससे सड़क और भी सकरी हो गई है। इससे दोनों तरफ से बड़े वाहनों के आवागमन के दौरान प्रतिदिन कई बार जाम लग जा रहा है। जिससे जाम में फंसने के डर से लोग इस सड़क पर गुजरने से बचते है। स्टेशन पर अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने डीएम को और रेलवे की बाउंड्रीवाल पीछे हटाकर सड़क चौड़ी करने के लिए सभासदों समेत कई लोगों ने सांसद को पत्र दिया था। इसके बाद भी निर्मित हो रहा रेलवे बाउंड्रीवाल पीछे हटाकर सड़क चौड़ी करने का कार्य नहीं हो सका। जिससे शहरवासियों समेत इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन सांसत झेलनी पड़ रही है। हालांकि मंगलवार को स्टेशन रोड पर दुकानदारों ने दुकान के सामने लगाए शेड स्वयं ही हटा लिया। स्थानीय लोगों की मानें तो इस कार्रवाई से जाम से निजात मिलना मुश्किल है।
2,519