A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजनीति
Trending

महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे गुट की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट, वर्ली में आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने पार्टी के नेता संजय निरुपम को डिंडोशी विधानसभा सीट से मैदान में उतार दिया है. वहीं, पालघर विधानसभा सीट से राजेंद्र गावित को टिकट दिया गया है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. इस सूची में कुल 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम हैं. मिलिंद देवड़ा को वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वर्ली वो सीट है जहां से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य ठाकरे 2019 के चुनाव में इस सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ली में लड़ाई अब टक्कर की हो गई है.

मुरजी पटेल को अंधेरी ईस्ट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. भावना गवली को रिसोड़ से उम्मीदवार घोषित किया गया है. पुरंदर से विजय शिवतारे को तो कुडाल से नीलेश राणे को मैदान में उतारा है. कुडाल में राणे का मुकाबला ठाकरे गुट के विधायक वैभव नाइक से होगा.

बालापुर से बलिराम सिरस्कर को टिकट

शिंदे गुट की दूसरी सूची के मुताबिक आमश्या पाडवी को अक्कलकुवा से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बालापुर से बलिराम सिरस्कर को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस जगह उनका मुकाबला ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख से होगा. रिसोड में भावना गवली को मौका दिया गया है.

लोकसभा में मौका नहीं मिलने से नाराज थीं भावना गवली
कुछ दिन पहले ही भावना गवली को विधान परिषद में शामिल होने का मौका दिया गया था. इसमें वह जीत गई थीं. लेकिन पता चला कि लोकसभा में मौका नहीं मिलने से वह नाराज थीं. एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में मौका देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी. आखिरकार भावना गवली को रिसोड़ से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.

डिंडोशी से संजय निरुपम को मौका

बाबूराव कदम कोहली कर को हदगांव से उम्मीदवार घोषित किया गया है. नांदेड़ साउथ से आनंद तिडके पाटिल को मौका दिया गया है. परभणी से आनंद भरोसे, पालघर से राजेंद्र गावित, बोइसर से विलास तारे, बोइसर से विलास तारे, भिवंडी ग्रामीण से शांताराम मोरे, भिवंडी पूर्व से संतोष शेट्टी के नाम की घोषणा की गई है. विश्वनाथ भोईर को कल्याण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. भोईर यहां से मौजूदा विधायक हैं. वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक बालाजी किनिकर को अंबरनाथ से उम्मीदवार बनाया गया है. डिंडोशी से संजय निरुपम को औरमुरजी पटेल को अंधेरी ईस्ट से उम्मीदवार घोषित किया है.

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!