धर्मपुर में कमिट गठन को लेकर बारहगामा सेवा समिति की बैठक।
मंझौल/बेगूसराय/संवाद
चेरियाबरियारपुर प्रखंड के शाहपुर पंचायत स्थित धर्मपुर में बुधवार को योगेन्द्र सिंह के आवास पर जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में बारहगामा सेवा समिति की बैठक हुई। जिसमें कमिट गठन, सदस्यता अभियान सहित काबर में अधिकृत जमीन से बिषय पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मत से ग्राम कमिट अध्यक्ष के रूप मे बिजय कुमार सिंह, सचिव सुबोध कुमार सिंह, मणिकांत को उपाध्यक्ष, पप्पू सिंह को कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा अन्य 25 सदस्य मनोनीत किए गये ।बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि हमलोग लगातार अपने लक्ष्य की बढ रहे है उन्होंनें कहा कि अबतक करीब 1500 सदस्य बनाये जा चुके है, इसके लिए कमिट के सदस्यों को धन्यवाद दिया। वही सचिव अमरेश कुमार ने कहा ग्राम कमिट गठन का कार्य भी तीव्र गती से चल रहा है जिससे संगठन में मजबूती आयेगी। उन्होंने काबर भूमि विवाद पर चर्चा करते हुए कहा कि आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है। मौके पर उमाकांत सिंह, पंकज कुमार शिशु मदन सिंह, नरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, रंजन सिंह, रामबाबू सिंह, राम कुमार सिंह, शम्भू शरण शर्मा, वालेशवर सिंह, उमेश सिंह, चंद्रदेव सिंह, राधेश्याम सिंह आदि लोग मौजूद थे
चेरिया बरियारपुर से अरुण साह कि रिपोर्ट 9955835320