A2Z सभी खबर सभी जिले की

Truecaller के नए सह-संस्थापक ऋषित झुनझुनवाला होंगे

*Truecaller पर इनकम टैक्स की रेड: जानिए क्या हैं आरोप?*

पॉपुलर ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Departmenet) ने छानबीन की है.

*आरोप: ट्रांसफ़र प्राइसिंग नियम के उल्लंघन का आरोप*

ट्रूकॉलर ऐप पर आरोप है कि इसने ट्रांसफ़र प्राइसिंग नियमों का उल्लंघन किया है.

*क्या है Truecaller ऐप?*

Truecaller एक स्वीडन बेस्ड ऐप है, जो आपको अनजान नंबर से कॉलर का नाम और अन्य डिटेल बताता है.

*कैसे काम करता है Truecaller ऐप?*

Truecaller ऐप आपको उन कॉलर के नाम बताता है, जिनके नंबर आपकी कॉन्टैक्ट बुक में सेव नहीं होते हैं.

*Truecaller की शुरुआत*

Truecaller की शुरुआत सन् 2009 में Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने की थी.

*Truecaller की लोकप्रियता*

Truecaller भारत समेत कई देशों में काफी पॉपुलर है.

*ट्रूकॉलर ऐप के फायदे*

Truecaller ऐप की मदद से आप खुद को स्पैम (Spam) और स्कैम (Scam) से भी बचा सकते हैं.

*नया अपडेट*

बता दें कि Truecaller के सह-संस्थापक Alan Mamedi और Nami Zarringhalam जनवरी 2025 तक अपना पद छोड़ देंगे और उनकी जगह ऋषित झुनझुनवाला (Rishit Jhunjhunwala) लेंगे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!