होंठो पर छठी माई के गीत,फल आदि से भरे चमचमाते दउरे,छठी माई के गीत से डीजे के ताल पर थिरकते बच्चे,कुछ एसा ही मनोरम दृश्य के साक्षी बना बाबा खोरेश्वरनाथ धाम का जलाशय घाट।
जनपद बस्ती के बनकटी विकास खंड के खोरिया ग्रामसभा मे प्रसिद्धि दिव्य पीठ बाबा खोरेश्वरनाथ धाम पर स्थित जलाशय घाट पर पवित्र छठ पर्व की संन्ध्या पर व्रतियों द्वारा डूबते सूरज देव को अर्घ्य दे कर अपने व्रती धर्म का पालन किया इस अवसर पर जहां डीजे की धुन पर छठी माई के गीत बजे वहीं व्रतियों ने भी छठी माई के गीत गुनगुना कर इस आस्था के पर्व का सहर्ष अनुपालन किया।
इस पवित्र आस्था के अवसर पर छठी व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर ग्राम प्रधान खोरिया के तौर पर श्री अरविंद उपाध्घाय के नेतृत्व मे साफ-सफाई व अन्य सुलभ सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान के तौर पर श्री अरविंद उपाध्याय सहित,मंदिर संरक्षक श्री गिरजेश तिवारी, राहुल उपाध्याय, भागवत उपाध्याय, लवकुश तिवारी, राम नोहर तिवारी, मधुसूदन उपाध्याय व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे जो कि पवित्र छठी व्रतियों के आस्था के मनोरम दृश्य के साक्षी बने।
2,509