*टीकाकरण के बाद मासूम की हालत बिगड़ी मौत ।*
बांदा। टीकाकरण के बाद मासूम की हालत बिगड़ गई। कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। पिता ने एनम पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेडा गांव निवासी दुर्जन के दो माह का मासूम पुत्र लखन की बुधवार की रात अचानक हालत बिगड़ गई ।जब तक घर वाले कुछ समझ पाए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।मृतक के पिता दुर्जन ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती अपने मासूम पुत्र को लेकर टीका लगवाने गई थी । एएनएम ने तीन टीके लगाए थे।टीके लगने के बाद से लखन की हालत बिगड़ गई थी ।जबकि पार्वती ने तीन टीका लगाने से एएनएम को मना भी किया था ।लेकिन जबरदस्ती तीन टीके लखन को लगा दिया है। जिससे रात में उसकी अचानक हालत खराब हो गई ।और उसकी मौत हो गई। दुर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह आगे की कार्रवाई करेगा।