A2Z सभी खबर सभी जिले की

मां-बेटे समेत तीन की मौत: बीमार माता को इलाज के लिए ले जा रहा था बेटा, हादसे में बाइक सवार दोस्त की भी जान गईअमरोहा में नेशनल हाईवे पर पिकअप से बाइक टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटा और उनका दोस्त शामिल थे। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमरोहा में हुए हादसे में तीन की माैत – फोटो : संवादनेशनल हाईवे पर आगे चल रही पिकअप में पीछे से बाइक घुस गई। इस हादसे में रोहित (26) उसकी महेन्द्री (46) और रोहित के दोस्त राजीव (25) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल की। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से चीखपुकार मच गई। मामले में उत्तराखंड नंबर पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह हादसा रजबपुर थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की रात हुआ। अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में वेदप्रकाश और उदल सिंह के परिवार रहते हैं।
विज्ञापनदोनों परिवार के लोग तिगरी मेला गए थे। कार्तिक पूर्णिमा से पहले बृहस्पतिवार की रात अचानक वेद प्रकाश की पत्नी महेंद्री की तबीयत बिगड़ गई। लिहाजा, उनका बेटा रोहित, मां महेंद्री को गांव के ही रहने वाले दोस्त राजीव पुत्र उदल सिंह के साथ बाइक पर बैठाकर तिगरी मेले से दवाई दिलाने अमरोहा आ रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक रजबपुर थानाक्षेत्र में हाईवे स्थित नॉर्दन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंची, तभी उसके आगे तेज रफ्तार से चल रही पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बाइक चला रहा राजीव कुछ समझ पाता तब तक बाइक पीछे से पिकअप में घुस गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव और रोहित की मौके पर मौत हो गई। जबकि महेन्द्री गम्भीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल महेन्द्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही चीखपुकार मच गई। तिगरी मिले से दोनों परिवार के लोग वापस लौट आए और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में उत्तराखंड नंबर पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!