भारत में सड़क हादसे एक बड़ी समस्या हैं। हर साल प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जिंदगी गंवा देते हैं
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक शख्स स्कूटी चलाते हुए मोबाइल यूज करने के चक्कर में गाड़ी से जा भिड़ता है।
यही वजह है कि सड़क हादसों से होने वाली मौतों के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है! सोशल मीडिया पर सड़क हादसों से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते है, जिनमें साफ नजर आता है कि लोग दबंगई, स्टंटबाजी और रोड रेज सहित ड्राइविंग के दौरान मोबाइल यूज करते हैं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक युवक दुपहिया वाहन चालते हुए ड्राइविंग से ज्यादा मोबाइल पर फोकस करता है, जिससे वह सीधा दूसरी लेन में सामने से आ रही कार से ठुक जाता है।
सीधा कार के बोनट से टकरा गया लड़का
यह वीडियो 46 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार में आराम से जा रहा है। तभी सड़क पर एक मोड़ आता है। बंदा जैसे ही कार को घूमाता है तो सामने से स्कूटी सवार उसकी तरफ आने लगता है। यह देखकर वो चिल्लाता है- ओए… और कार की रफ्तार कम कर लेता है। इतने में स्कूटी चालक सीधा गाड़ी के बोनट से ठुक जाता है।
वीडियो को स्लो में देखने पर यह भी नजर आता है कि युवक एक हाथ में मोबाइल पकड़े है। ऐसे में उसका ध्यान ड्राइविंग की जगह मोबाइल पर था। और हां, उसने हेलमेट भी नहीं पहना होता। इस हादसे में लड़के को चोट आती है और स्कूटी व कार को भी नुकसान पहुंचता है।
डैशकेम जरूरी है…
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर ड्राइव स्मार्ट (@DriveSmart_IN) नाम के हैंडल से यह डेशकैम क्लिप 13 नवंबर को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ड्राइविंग के दौरान ध्यान का भटकना खतरनाक है। हमेशा एक डैशकेम रखें। एक छोटी सी गलती जीवन का अंत कर सकती है। इसलिए सड़क पर जिंदगी के साथ खेल ना खेलें।
इसलिए नहीं चलाना चाहिए ड्राइविंग के दौरान फोन
इस वीडियो को अब तक 12 लाख व्यूज, 6 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। कई लोगों ने लिखा कि अगर कार चालक हॉर्न मारता तो शायद वह अलर्ट हो सकता था। कुछ ने कहा कि पक्का लड़का रील्स देख रहा होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसलिए मना करते हैं वाहन चलाने के दौरान फोन नहीं चलाना चाहिए। जबकि अन्य यूजर्स ने कहा कि इससे यह फायदा है कि डैशकेम जरूरी है। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए