चित्रकूट 15 नवंबर 2024
अच्छा बरेठी गांव में पोषण और शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
नशा मुक्ति भारत अभियान ने ग्राम वासियों को दिलाई नशा से दूर रहने की शपथ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान में जिलाधिकारी द्वारा नामित सदस्य एवं जिला महामंत्री सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे द्वारा गांव में चौपाल लगाकर लोगों को किसी भी प्रकार के नशा व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । नशा से प्रभावित होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में विस्तार से बताया , घर में एक व्यक्ति के नशा करने से पूरा परिवार तो प्रभावित होता ही है साथ में मान मर्यादा भी प्रभावित होती है, जिसके कारण घर परिवारों में होने वाले हिंसा के कारण आर्थिक शारीरिक मानसिक सभी का हनन होता है। गांव के बच्चों बुजुर्गों माता बहनों से आग्रह किया कि घर की बेटियों महिलाओं की जिम्मेदारी है कि अपने घर के पुरुष सदस्यों को नशा व्यसन से दूर रहने के लिए हर हाल में रोकना होगा जिससे परिवार और सदस्यों के बीच खुशहाली बनी रहे । साथ ही घर में और घर के आसपास स्वच्छता का माहौल बनाए रखें जिससे बीमारियों से बचा जा सके। घर से निकलने वाले कचरे को निश्चित स्थान में ही फेंके डिस्पोजल गिलास थर्माकोल प्लास्टिक और पन्नियों का उपयोग नहीं करें। इस मौके पर राम सजीवन वर्मा शारदा प्रसाद राकेश राजपूत अंकित वर्मा लक्ष्मी प्रसाद रामसेवक, सुरेन्द्र गुप्ता, रामकिशोर, आदित्य, अरुण त्रिपाठी, जानकी शरण यादव आदि मौजूद रहे।