चित्रकूट 13 नवंबर 2024
सड़क दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय यातायात नियमों का अनुपालन है: प्रभाकर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
जनपद चित्रकूट यातायात माह नवंबर के तहत यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह गांधी के संयुक्त तत्वावधान में पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में यातायात पखवाड़ा के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चों शिक्षक अभिभावकों ने भाग लिया । इस मौके पर विकास पथ सेवा संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रभाकर सिंह गांधी ने कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए इससे घटनाएं दुर्घटनाएं नहीं होगी और सुरक्षित रहा जा सकता है आज कल दुर्घटनाएं बहुत ज्यादा हो रही हैं जिसका बचाव यातायात के सही नियमों के अनुपालन से ही किया जा सकता है सरकार भी यही प्रयास कर रही है । यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ।उन्होंने कहा किसदैव दाएं बाएं देखकर ज़ेबरा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करनी चाहिए साथ ही सभी को सड़क पर बायें चलना चाहिए। हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित यात्रा करनी चाहिए शहरों में लाल नीली और पीली लाइटिंग को देखकर के ही आगे जाना चाहिए जहां रुकना हो वहां रुकना चाहिए इससे हमारी जिंदगी हमारा समाज सुरक्षित रहता है इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रभाकर सिंह गांधी ने अपने संस्थान की तरफ से सभी बच्चों को निशुल्क जूस एवं शैंपू वितरित किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर सिंह ने किया।
इस मौके पर लवकुश सिंह डॉक्टर विकास सिंह रचना यादव सुशील पांडेय सरला देवी सोनू गौतम दीपा देवी ममता देवी रंजना चंदेल गरिमा सिंह गीतांजलि देवी सियाराम सिंह प्रियंका द्विवेदी सहित लगभग 200 बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।