
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती-यूपी।। प्रबंधक को बंधक बनाकर किया मारपीट और लूट
पैकोलिया SO को बदमाशों की सलामी बैंक प्रबंधक को अगवा कर लूटा । बंधक बनाकर बदमाशों ने बैंक प्रबंधक को जमकर पीटा किया लूट । शनिवार की शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने किया अपहरण। श्रृंगीनारी से बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार प्रबंधक को किया अगवा।असलहे के दम पर बदमाशों ने शाखा प्रबंधक का रास्ते से किया अपहरण।
प्रबंधक के अपहरण की चौबीस घंटों तक किसी को नहीं लगी भनक। जीतीपुर शाखा प्रबंधक को दबंग बदमाशों ने रास्ते से किया अपहरण।शाखा प्रबंधक रवि तिवारी चंगुल से बचने के बाद थाने पर दे रहे तहरीर।