नागौद पुलिस को मिली सफलता
8 किलो 550 ग्राम गाँजा के हरे पेड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष
गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात )
श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं
एसडीओपी0 महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (
IPS ) के द्वारा आगे बढते कदम युवा नशा निवारण
कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा
में ले जाने के लिये मादक पदार्थों की खेती, परिवहन,
वितरण एवं सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा
रही है । युवा पीढी ही हमारा भविष्य है और अपने
भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये यह आवश्यक है कि
उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब , गांजे, अफीम
कोरेक्स इत्यादि के सेवन से बचायें । इसी आवश्यकता
को मद्देनजर रखते हुये थाना प्रभारी निरी. अशोक
पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 16/11/2024 को दौरान जुर्म
जरामय पतारसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई
कि रामलाल साहू पिता स्व.ददन साहू निवासी
अमिलिया बमुरहा टोला थाना नागौद का अपने घर के
आंगन में अवैध मादक पदार्थ गांजा लगाया है कि
सूचना पर हमराही स्टाफ एवं स्वतन्त्र साक्षियों को
लेकर मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना
होकर रेड कार्यवाही किया गया तो ग्राम अमिलिया
बमुरहा टोला संदेही घर में पहुंचकर मुखबिर के बताये
हुलियानुसार एक व्यक्ति बैठा मिला जिससे नाम पता
पूछा तो अपना नाम रामलाल साहू पिता स्व.ददन साहू
उम्र 59 वर्ष निवासी अमिलिया बमुरहा टोला थाना
नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया जिसे
सूचना से अवगत कराकर संदेही रामलाल साहू की
निशादेही में उसके घर के आंगन में तलाशी ली गई तो
आंगन में एक नग हरे रंग का गांजा का पेड जिसकी
लंबाई 11 फिट तथा तने की मोटाई 06 इंच जिसमें
हरी भरी पत्ती लगी हुई कुल बजन 8 किलो 550 ग्राम
कीमती 90,000/- रुपये का होना पाया गया । आरोपी
रामलाल साहू का कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस
एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना
नागौद में अपराध क्रमांक 706/24 धारा 8/20(B)
एनडीपीएस का अपराध कायम कर आरोपी को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे
माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
जप्त सामग्री—
1- गांजा का हरा पेंढ बजन 8 किलो 550 ग्राम कीमती 90,000/- रुपये
गिरफ्तार आरोपी – रामलाल साहू पिता स्व.ददन साहू उम्र 59 वर्ष निवासी अमिलिया बमुरहा टोला थाना
नागौद जिला सतना (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका- उप निरी मुनेश भारती , सउनि. अजीत वर्मा,प्रआर.निरंजन मेहरा,मिथिलेश मिश्रा,आर. स्नेह साहू,सचिन दास,अनिल वर्मा , प्रआर.चालक धनेन्द्र दाहिया ।